साइबर सुरक्षा पर भारत-इजरायल समझौता

  • 18 Jul 2020

कोरोना वायरस महामारी के कारण तेजी से डिजिटलीकरण के बीच साइबर खतरों से निपटने के लिए भारत और इजरायल ने सहयोग को और अधिक विस्तारित करने हेतु 15 जुलाई, 2020 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

महत्वपूर्ण तथ्य: भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इकाई 'इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम' (CERT-In) और इजरायल के राष्ट्रीय साइबर निदेशालय (INCD) के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

  • समझौता दोनों पक्षों के बीच परिचालन और क्षमता निर्माण में सहयोग को बढ़ाएगा। इसके अलावा समझौता सुरक्षा के स्तर को बढ़ाने हेतु साइबर खतरों पर सूचनाओं तथा सर्वोत्तम प्रथाओं का नियमित पारस्परिक आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करता है।

  • भारत और इजरायल जनवरी 2018 से साइबर क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं, इसलिए एक नया समझौता दोनों देशों के बीच पारस्परिक प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करता है।

  • साइबर सुरक्षा भारत और इजरायल के बीच घनिष्ठ सहयोग का एक उभरता हुआ क्षेत्र है। साइबर हमलों से निपटने के इजरायल के अनुभव का भारत इस समझौते के माध्यम से लाभ उठा सकता है।