प्रगति प्लेटफ़ॉर्म के 43वें संस्करण की बैठक

  • 26 Oct 2023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 अक्टूबर, 2023 को प्रगति प्लेटफ़ॉर्म की बैठक में 7 राज्यों में मौजूद लगभग 31,000 करोड़ रुपये की सामूहिक लागत वाली 8 प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

  • यह परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन एवं उनकी प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित 43वीं ‘प्रगति’ बैठक थी। इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की।
  • ‘प्रगति’ केंद्र एवं राज्यों से जुड़ी परियोजनाओं के सक्रिय प्रशासन एवं समयबद्ध कार्यान्वयन का एक बहु-स्तरीय मंच है।
  • प्रगति बैठक में जिन परियोजनाओं की समीक्षा की गई उनमें से चार परियोजनाएं जलापूर्ति और सिंचाई से संबंधित थीं, दो परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्गों और कनेक्टिविटी के विस्तार से संबंधित थीं तथा दो अन्य परियोजनाएं रेल और मेट्रो रेल कनेक्टिविटी से संबंधित थीं।
  • ये परियोजनाएं 7 राज्यों- बिहार, झारखंड, हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात एवं महाराष्ट्र से संबंधित हैं।
  • प्रगति बैठकों के 43वें संस्करण तक कुल 17.36 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 348 परियोजनाओं की समीक्षा की गई है।