सामयिक - 01 September 2025

सामयिक खबरें अंतर्राष्ट्रीय

भारत-चीन द्विपक्षीय शिखर वार्ता


31 अगस्त, 2025 को तिआनजिन (चीन) में PM नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से SCO शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की।

मुख्य तथ्य:

  • सीमा पर स्थिति: दोनों नेताओं ने 2024 के कज़ान सम्मेलन के बाद निरंतर सीमा-विवाद समाधान, व सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति पर संतोष व्यक्त किया, और भविष्य में निष्पक्ष, तर्कसंगत व दोनों देशों के हित में समाधान पर जोर दिया।
  • सामरिक साझेदारी: दोनों ने पुनः स्पष्ट किया कि भारत-चीन एक दुसरे के विकास में भागीदार हैं, प्रतिद्वंद्वी नहीं; मतभेद विवाद में न बदलें—साझा हितों व सम्मान पर संबंध आधारित हों।
  • व्यापार असंतुलन: 2024-25 में चीन के पक्ष में $99.2 अरब तक पहुँचे ट्रेंडिंग ट्रेड डेफिसिट पर चिंता जताई गई; दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार व निवेश विस्तार, नीति पारदर्शिता और व्यापार घाटा कम करने के प्रयत्न पर सहमति दी।
  • जन-संपर्क एवं वीज़ा: कैलाश मानसरोवर यात्रा व टूरिस्ट वीज़ा बहाली, प्रत्यक्ष उड़ानों पर तकनीकी वार्ताएँ, और जन-जन संपर्क मजबूत बनाने का निर्णय।
  • वैश्विक/क्षेत्रीय एजेंडा: दोनों देशों ने SCO, BRICS में बहुपक्षीय सहयोग, आतंकवाद से मिलकर मुकाबला, और “तृतीय देश” के प्रभाव से रणनीतिक स्वायत्तता का समर्थन दोहराया।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 का विषय क्या था?  -- "एक घंटा, खेल के मैदान में" -- (इस वर्ष के राष्ट्रीय खेल दिवस का विषय "एक घंटा, खेल के मैदान में" था , जो प्रतिदिन कम से कम एक घंटा शारीरिक गतिविधि को प्रोत्साहित करता है।)
 आईएनएस कदमत किस देश की यात्रा पर है? :  -- पापुआ न्यू गिनी। -- (भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस कदमत पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में सद्भावना यात्रा पर है।)
 प्रितस्मिता भोई ने राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में कौन सा रिकॉर्ड स्थापित किया? :  -- युवा राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड -- (प्रितस्मिता भोई ने महिला 44 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और क्लीन एंड जर्क तथा कुल भार में नए युवा राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड स्थापित किए।)
 आईसीएआर-सीएमएफआरआई (ICAR-CMFRI) किस मंत्रालय के साथ पीएम विकास योजना के तहत समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?  -- अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय -- (अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने आईसीएआर-सीएमएफआरआई के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, ताकि अल्पसंख्यक समुदायों के लिए कौशल प्रशिक्षण और उद्यमिता विकास को बढ़ावा दिया जा सके।)
 हॉकी पुरुष एशिया कप 2025 की मेजबानी करने वाला पहला भारतीय राज्य कौन सा है? :  -- बिहार -- (राजगीर हॉकी स्टेडियम, बिहार में आयोजित होने वाला हॉकी पुरुष एशिया कप 2025 इस राज्य में आयोजित होने वाला पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट होगा।)

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें