सामयिक - 03 September 2025
सामयिक खबरें विज्ञान प्रौद्योगिकी
सेरेबो (CEREBO): भारत का विकसित पोर्टेबल मस्तिष्क
हाल ही में विकसित ‘CEREBO’, एक नवीन और पोर्टेबल गैर-आक्रामक उपकरण है, जिसे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR), AIIMS भोपाल, NIMHANS बेंगलुरु, MDMS सचिवालय, और बायोसकैन रिसर्च के सहयोग से विकसित किया गया है।
मुख्य तथ्य:
- प्रयोग: यह उपकरण ट्रॉमैटिक ब्रेन इंजरी (TBI) के लिए है, जो मस्तिष्क में रक्तस्राव (intracranial bleeding) और सूजन (edema) को एक मिनट के भीतर पहचान सकता है।
- तकनीकी विशिष्टता: CEREBO अत्याधुनिक नजदीकी-इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी (NIRS) और मशीन लर्निंग का उपयोग करता है।
- सुरक्षा: यह शिशु और गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है तथा पैरामेडिकल स्टाफ और बिना विशेषज्ञता वाले कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जा सकता है।
- उपयोगिता: विशेष रूप से ग्रामीण व आपातकालीन इलाकों में, जहाँ CT/MRI उपलब्ध न हों या विलंब हो, वहां तेजी से और सस्ता निदान संभव बनाता है।
- वैज्ञानिक पुष्टि: ICMR ने मल्टी-सेंटर नैदानिक परीक्षण और उपयोगिता अध्ययन किए हैं, जो इसके प्रयोग की प्रभावकारिता और आपातकालीन चिकित्सा में एकीकृत संभावनाओं को दर्शाते हैं।
भारत में ध्वनि प्रदूषण की बढ़ती समस्या
2 सितंबर, 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, भारत के शहरी क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन नीतिगत कार्रवाई में कमी बनी हुई है जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो रहा है।
मुख्य तथ्य:
- ध्वनि प्रदूषण स्तर: भारत के शहरों में ध्वनि स्तर अक्सर निर्धारित सीमा से ऊपर पहुंच जाते हैं, विशेषकर स्कूल, अस्पताल और आवासीय क्षेत्र के निकट।
- संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन: बढ़ती ध्वनि प्रदूषण से नागरिकों के शांति और सम्मान के संवैधानिक अधिकारों का हनन होता है।
- CPCB का नेटवर्क: 2011 में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नेशनल एम्बिएंट नॉइज मॉनिटरिंग नेटवर्क (NANMN) स्थापित किया था, जो वास्तविक समय में डेटा संग्रह और निगरानी के लिए था।
- नेटवर्क की स्थिति: दस वर्षों के बाद यह नेटवर्क अधिक सक्रिय सुधार के बजाय निष्क्रिय डेटा संग्रह केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है।
- नियंत्रण की कमी: डेटा भले ही डैशबोर्ड पर उपलब्ध हैं, लेकिन प्रभावी प्रवर्तन एवं नीति क्रियान्वयन नही हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने 2024 में Noise Pollution (V), In Re (2005) में को दोहराते हुए कहा कि अत्यधिक शोर मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।
विधेयक पर अनिश्चितकालीन रोक संभव नहीं: सुप्रीम कोर्ट
2 सितम्बर, 2025 को सुप्रीम कोर्ट में पांच-सदस्यीय बेंच ने टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्यपाल संविधान के तहत राज्य विधानमंडल द्वारा पारित विधेयकों को अनिश्चितकाल तक लंबित नहीं रख सकते।
- यह टिप्पणी राष्ट्रपति द्वारा सुप्रीम कोर्ट में भेजे गए उस राष्ट्रपति के संदर्भ (प्रेसिडेंशियल रेफरेंस ) पर हुई जिसमें राज्यपाल व राष्ट्रपति के विधेयकों पर निर्णय लेने के समय पर स्पष्टिकरण मांगा गया था।
मुख्य तथ्य:
- मूल टिप्पणी: मुख्यन्यायधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस विक्रम नाथ, पी. एस. नरसिम्हा, सूर्यकांत एवं अतुल चंदुरकर की बेंच ने कहा – राज्यपाल जनप्रतिनिधि विधानमंडल की ‘बुद्धिमत्ता’ को अनिश्चितकाल तक स्थगित नहीं कर सकते और न ही संविधान के क्रियान्वयन में बाधा बन सकते हैं।
- महत्वपूर्ण संविधान अनुच्छेद: अनुच्छेद 200 और 201 के तहत राज्यपाल को शीघ्र निर्णय लेना अनिवार्य; राज्यपाल के पास बिल मिलते ही या तो सहमति, असहमति या राष्ट्रपति को आरक्षित करने का सीमित विकल्प है।
- प्रत्येक मामले पर विशिष्ट समय-सीमा: पीठ ने कहा कि सामान्य समयसीमा तय करना न्यायिक सीमाओं का अतिक्रमण हो सकता है; परन्तु प्रत्येक अलग मामले की परिस्थितियों के अनुसार समयसीमा निश्चित की जा सकती है।
- जवाबदेही और ज्यूडिशल समीक्षा: राज्यपाल की विवेकाधिकार शक्तियां पूर्णतः न्यायिक समीक्षा के दायरे में और संविधान के प्रभावी संचालन के लिए उत्तरदायी हैं।
- संघीय ढांचे की रक्षा: सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि संवैधानिक मौन (constitutional silence) का दुरुपयोग शासन को अवरोधित करने हेतु नहीं किया जा सकता और लम्बी देरी लोकतंत्र व संघीय संरचना को नुकसान पहुंचाती है।
राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की 79 किलोग्राम श्रेणी में स्वर्ण पदक किसने जीता? -- अजय बाबू वल्लूरी -- (पुरुषों की 79 किलोग्राम भारोत्तोलन श्रेणी में भारतीय खिलाड़ी अजय बाबू वल्लूरी ने कुल 335 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।) |
ध्रुव स्पेस ने अपने पहले वाणिज्यिक उपग्रह लीएपी-01 (LEAP-01) को किस रॉकेट से लॉन्च किया? : -- फाल्कन-9 -- (हैदराबाद स्थित ध्रुव स्पेस ने अपने पहले वाणिज्यिक उपग्रह लीएपी-01 (LEAP-01) को स्पेसएक्स (SpaceX) के फाल्कन-9 रॉकेट पर सफलतापूर्वक लॉन्च किया।) |
भारत और जापान के बीच लूपेक्स मिशन में कौन सी भारतीय एजेंसी शामिल है? -- इसरो (ISRO) -- (भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (ISRO) जापान की एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के साथ लूपेक्स मिशन में सहयोग करेगी।) |
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर क्या थी? : -- 7.8% -- (भारत ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 7.8% की जीडीपी वृद्धि दर्ज की, जो अर्थव्यवस्था में स्थिरता और नवाचार को दर्शाती है।) |
राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (SEEI) 2024 का विकास किस संगठन ने किया है? -- ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) और एईईई (AEEE) -- (राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (SEEI) 2024 को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) ने एलायंस फॉर एन एनर्जी एफिशिएंट इकोनॉमी (AEEE) के सहयोग से विकसित किया है।) |
22 अगस्त 2025 को समाप्त हुए सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग कितने डॉलर कम हुआ? -- $4.386 बिलियन -- ( भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के अनुसार, 22 अगस्त 2025 को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में $4.386 बिलियन की गिरावट आई, जिससे यह $690.72 बिलियन हो गया।) |
दैनिक समसामयिकी
पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें