सामयिक - 02 September 2025

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

E20 नीति : सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका खारिज


1 सितंबर, 2025 को उच्चतम न्यायालय ने देशभर में 20% इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (E20) के लागू होने के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया, जिससे सरकार की ब्लेंडिंग नीति को समर्थन मिला।

मुख्य तथ्य:

  • याचिका का आधार: याचिका में पुरानी गाड़ियों के साथ E20 की असंगतता, उपभोक्ता अधिकारों और विकल्प के अभाव का उल्लेख; मांग थी कि अप्रैल 2023 से पहले बनी गाड़ियों को E10/एथेनॉल-रहित पेट्रोल का विकल्प मिले।
  • सरकार का पक्ष: E20 से गन्ना किसानों की आय, विदेशी मुद्रा बचत, कार्बन उत्सर्जन में कमी और ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ाने के उद्देश्य को रेखांकित किया गया; सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की दलीलों को "तार्किक प्रगति" कहा।
  • पहले के मिश्रण: 2023 तक देशभर के लगभग 90,000 पेट्रोल पंपों पर E5/E10 मिश्रण उपलब्ध था; अब E20 ही मुख्य विकल्प है।
  • अदालत का आदेश: कोर्ट ने उपभोक्ता सूचना हेतु फ्यूल पंपों पर एथेनॉल लेबलिंग आवश्यक करने एवं वाहन अनुकूलता प्रशिक्षण पर बल दिया; याचिका पर और कोई निर्देश नहीं दिए।
  • वित्त व पर्यावरण लाभ: सरकार के अनुसार, EBP (Ethanol Blended Petrol) कार्यक्रम से ₹1.44 लाख करोड़ विदेशी मुद्रा बचत, ₹1.25 लाख करोड़ किसानों को भुगतान, और 736 लाख टन CO2 उत्सर्जन कटौती।

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

'ब्रेन-ईटिंग अमीबा' संक्रमण


1 सितंबर, 2025 को केरल के कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में दो और मौतों के बाद इस वर्ष अमीबिक मैनिंजोएन्सेफैलाइटिस संक्रमण से राज्य में कुल तीन मौतें और कई मामलों की पुष्टि हो चुकी हैं।

मुख्य तथ्य:

  • कुल मामले: अब तक 42 पुष्टि मामले; वर्तमान में 13 रोगी उपचाराधीन, जिनमें 8 कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में हैं।
  • संक्रमण का स्रोत: यह संक्रमण मुख्यतः दूषित पानी (कुएं, तालाब, गर्म ताजे पानी) से फैलता है; नेगलेरिया फाउलेरी (Naegleria fowleri) नामक अमीबा नाक के जरिए शरीर में प्रवेश कर मस्तिष्क को संक्रमित करता है।
  • लक्षण और मृत्यु दर: बुखार, सिरदर्द, मतली, उलटी 5-10 दिन में उत्पन्न होते हैं; मृत्यु दर लगभग 95% है; केरल में GAE वैरिएंट मिला।
  • सरकारी उपाय: राज्यभर में जलस्रोतों की सफाई, क्लोरीनेशन ड्राइव, अस्पतालों में दवा उपलब्धता की व्यवस्था, जागरूकता अभियान, जोखिम वाले तालाबों/कुओं के पास चेतावनी बोर्ड लगाया गया।

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

बैराबी-सैरांग रेललाइन


1 सितम्बर, 2025 को भारतीय रेलवे ने घोषणा की कि मिज़ोरम की राजधानी आइज़ोल से 20 किमी दूर सैरांग तक 51.38 किमी लंबी ब्रॉडगेज रेललाइन का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा 13 सितम्बर, 2025 को किया जाएगा।

मुख्य तथ्य:

  • प्रोजेक्ट लागत: यह रेललाइन ₹5,021 करोड़ (कुछ स्रोतों के अनुसार ₹8,000 करोड़) में बनी, जिसमें 45-48 सुरंगें (12.85 किमी), 142-153 पुल, 5 रोड ओवरब्रिज, 6 अंडरब्रिज और भारत का दूसरा सबसे ऊँचा पियर ब्रिज (114 मीटर) शामिल हैं।
  • नेटवर्क विस्तार: यह रेललाइन सिलचर (असम) के माध्यम से मिज़ोरम के अन्य पूर्वोत्तर राज्यों (त्रिपुरा, अरुणाचल, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम) को जोड़ती है; रेलवे का लक्ष्य 2030 तक हर राज्य की राजधानी को जोड़ना है।
  • आर्थिक-सामाजिक प्रभाव: सिलचर-आइज़ोल यात्रा समय 10 घंटे से घटकर मात्र 3 घंटे, लागत व समय की बचत; क्षेत्रीय पर्यटन, व्यापार व आधारभूत सेवाओं में प्रगति व सामरिक महत्त्ववृद्धि।
  • स्थानीय अर्थव्यवस्था: राज्य में 95% आवश्यक वस्तुएं असम से आती हैं; रेलवे के आने से जीवन स्तर और बाज़ार पहुंच दोनों में सुधार होगा।

सामयिक खबरें सूचकांक एवं रिपोर्ट

भारत की वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2025


31 अगस्त, 2025 को जारी एयर क्वालिटी लाइव इंडेक्स (AQLI) 2025 रिपोर्ट के अनुसार, भारत की लगभग 46% आबादी ऐसे क्षेत्रों में रहती है जहां वार्षिक राष्ट्रीय PM2.5 स्तर की सीमा 40 माइक्रोग्राम/घन मीटर से अधिक है।

मुख्य तथ्य:

  • राष्ट्रीय मानक से अधिक स्तर: PM2.5 की सुरक्षा सीमा का उल्लंघन देश के कई हिस्सों में व्यापक रूप से हुआ है, खासकर उत्तर भारत के दिल्ली, गाजियाबाद, कानपुर जैसे शहरों में।
  • मानव स्वास्थ्य प्रभाव: WHO के मुकाबले भारत का वायु प्रदूषण स्तर कहीं ज्यादा खराब है, जिससे श्वसन संबंधी बीमारियाँ बढ़ रही हैं।
  • PM2.5 प्रदूषक: ये सूक्ष्म कण होते हैं जो फेफड़ों में सीधे पहुंचकर स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव डालते हैं।
  • सामाजिक-आर्थिक प्रभाव: वायु प्रदूषण से लाखों लोगों की जीवन गुणवत्ता प्रभावित हुई है और स्वास्थ्य लागत बढ़ी है।
  • रिपोर्ट उपयोगिता: AQLI रिपोर्ट नीति निर्धारकों को प्रदूषण नियंत्रण के लिए लक्षित उपाय और जन जागरूकता रणनीतियाँ बनाने में सहायक है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 अप्रैल-जुलाई वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए औद्योगिक उत्पादन वृद्धि (IIP) की औसत वृद्धि दर कितनी थी? -- 2.3% -- ( अप्रैल-जुलाई वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए औद्योगिक उत्पादन वृद्धि (IIP) की औसत वृद्धि दर 2.3% थी, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कम है।)
 जुलाई 2025 में, किस क्षेत्र ने 11.9% की वृद्धि दर्ज की, जो 21 महीनों में सबसे अधिक है? -- निर्माण वस्तुएँ -- (उपयोग-आधारित वर्गीकरण के अनुसार, निर्माण वस्तुओं ने जुलाई 2025 में 11.9% की वृद्धि दर्ज की, जो 21 महीनों में इस क्षेत्र का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।)
 विश्व झील दिवस मानाने के लिए किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा सहयता प्रदान किया जाता है? -- संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) -- ( विश्व झील दिवस का पालन संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा सुगम बनाया जाता है, ताकि झीलों के संरक्षण के लिए वैश्विक कार्रवाई को प्रेरित किया जा सके।)
 2025 से प्रतिवर्ष आयुर्वेद दिवस किस तिथि को मनाया जाएगा? -- 23 सितंबर -- (मार्च 2025 में जारी राजपत्र अधिसूचना के अनुसार, आयुर्वेद दिवस को अब हर साल 23 सितंबर को मनाया जाएगा, जो पहले धनवंतरी जयंती से जुड़ा है। 2025 के लिए आयुर्वेद दिवस का विषय "आयुर्वेद फॉर पीपल एंड प्लेनेट" है।)

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें