सामयिक - 03 May 2024

पीआईबी न्यूज विज्ञान-प्रौद्योगिकी

सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज़ ऑफ टॉरपीडो : SMART


1 मई, 2024 को ओडिशा के समुद्री तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से 'सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज़ ऑफ टॉरपीडो' (SMART) प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा डिजाइन और विकसित SMART, अगली पीढ़ी की मिसाइल-आधारित हल्के वजन वाली टॉरपीडो डिलीवरी प्रणाली है।
  • इसे भारतीय नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता को हल्के टॉरपीडो की पारंपरिक सीमा से कहीं अधिक बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है।
  • यह प्रणाली पैराशूट-आधारित रिलीज प्रणाली के साथ पेलोड के रूप में उन्नत हल्के वजन वाले टारपीडो को ले जाती है।
  • इस कनस्तर-आधारित मिसाइल प्रणाली में कई उन्नत सब-सिस्टम शामिल हैं, जिनमें दो चरणीय सॉलिड प्रोपल्शन सिस्टम, इलेक्ट्रोमैकेनिकल एक्चुएटर सिस्टम, नेविगेशन सिस्टम आदि शामिल हैं।

पीआईबी न्यूज अंतरराष्ट्रीय

भारत 46वीं अंटार्कटिक संधि सलाहकार बैठक की मेजबानी करेगा


पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं महासागर अनुसंधान केंद्र (NCPOR) के माध्यम से केरल के कोच्चि में 20-30 मई, 2024 तक 46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्शदात्री बैठक (ATCM 46) और पर्यावरण संरक्षण समिति की 26वीं बैठक (CEP 26) की मेजबानी करेगा।

  • यह अंटार्कटिका में पर्यावरणीय प्रबंधन एवं वैज्ञानिक सहयोग पर रचनात्मक वैश्विक वार्ता को सुविधाजनक बनाने की भारत की इच्छा के अनुरूप है।
  • अंटार्कटिक संधि पर 1959 में वाशिंगटन, डी.सी. में 12 देशों द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे और यह 1961 में लागू हुई। वर्तमान में 56 देशों ने अंटार्कटिक संधि पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • भारत वर्ष 1983 से अंटार्कटिक संधि का एक सलाहकार सदस्य रहा है।
  • भारत का पहला अंटार्कटिक अनुसंधान केंद्र ‘दक्षिण गंगोत्री’ वर्ष 1983 में स्थापित किया गया था।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 हाल ही में एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) जैसी तत्काल भुगतान प्रणाली विकसित करने में सहायता के लिए किसके साथ समझौता किया है? -- बैंक ऑफ नामीबिया (BON)
 हाल ही में फिनटेक कंपनी ‘मणिपाल बिजनेस सॉल्यूशंस’ (MBS) ने अपने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में किसे नियुक्त किया है?  -- विशाल जैन
 पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) किस संस्थान के सहयोग के माध्यम से 20-30 मई , 2024 तक केरल के कोच्चि में 46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्शदात्री बैठक (ATCM 46) की मेजबानी करेगा? -- राष्ट्रीय ध्रुवीय और महासागर अनुसंधान केंद्र (NCPOR)
 हाल ही में किआ इंडिया ने देश भर में अपने ग्राहकों को ‘नेविगेशन’ समाधान उपलब्ध कराने के लिए किसके साथ साझेदारी की है? -- मैप माई इंडिया
 विश्व टूना दिवस (World Tuna Day) प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है? -- 2 मई
 वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल के नेतृत्व में 26-27 अप्रैल, 2024 को 11वीं भारत-न्यूजीलैंड संयुक्त व्यापार समिति (JTC) की द्विपक्षीय बैठक कहां आयोजित की गई? -- न्यूजीलैंड
 असम राज्य की वन्यजीव जीवविज्ञानी डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को लुप्तप्राय ‘ग्रेटर एडजुटेंट स्टॉर्क’ और उसके आर्द्रभूमि निवास स्थान के संरक्षण प्रयासों के लिए ‘व्हिटली फंड फॉर नेचर’ (WFN) द्वारा किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? -- व्हिटली गोल्ड अवॉर्ड
 भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) गिरीश चंद्र मुर्मू ने किस देश के महालेखा परीक्षक के साथ ऑडिट से जुड़े पेशेवरों के बीच क्षमता विकास और ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए मंच स्थापित करने को लेकर समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये? -- नेपाल

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें