सामयिक - 16 September 2025
सीएसआईआर द्वारा SPIN90 प्रोटीन की खोज
15 सितंबर, 2025 को हैदराबाद स्थित सीएसआईआर–सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलेक्युलर बायोलॉजी (CCMB) के वैज्ञानिकों ने कोशिकाओं के आंतरिक ढांचे के गठन व गति में SPIN90 नामक प्रोटीन की मुख्य भूमिका को उजागर किया। शोध "नेचर स्ट्रक्चरल एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी" में प्रकाशित हुआ है।
मुख्य तथ्य:
- SPIN90 का कार्य: SPIN90 प्रोटीन, Arp2/3 नामक अन्य प्रोटीन कॉम्प्लेक्स के साथ मिलकर, एक्टिन फिलामेंट के दो दिशाओं में 150° के कोण पर तीव्र विकास प्रारंभ करता है—जिससे सफेद रक्त कोशिकाएँ (WBCs) सूक्ष्म सेकंड में आकार बदलकर रोगजनकों का पीछा व विनाश करती हैं।
- कोशिका संरचना: शोध के अनुसार, एक्टिन नेटवर्क कोशिका झिल्ली के समीप सघन होता है, जिससे कोशिका नयी जालीदार संरचनाएँ व विस्तार (प्रोट्रूशन) बना सकती है, जो गति, आकार-परिवर्तन और रक्षा में आवश्यक है।
- अनुसंधान तकनीक: CCMB के अत्याधुनिक क्रायोजेनिक इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से, एक्टिन फिलामेंट की सबसे प्रारंभिक अवस्था का अवलोकन लगभग परमाणु स्तर पर किया गया; यह दशकों के बाद सेल डिवीजन व गतिशीलता की सिनेमैटिक तस्वीर है।
- बीमारी और उपचार: शोध से कोशिका पुनर्रचना, कैंसर, प्रतिरक्षा विकार, घाव भरने जैसी मानव बीमारियों में सेल गतिशीलता व उपचार के लिए नई दवाओं की दिशा मिल सकती है।
- वैज्ञानिक योगदान: अध्ययन का नेतृत्व डॉ. सैकत चौधरी ने किया, प्रथम लेखक जस्टस फ्रांसिस; CCMB का योगदान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हुआ।
कुल बेरोजगारी घटी, पर महिलाओं पर असर अधिक
15 सितंबर, 2025 को जारी सांख्यिकी मंत्रालय के पीरियडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत की कुल बेरोजगारी दर अगस्त में 5.1% पर पहुंच गई जो पाँच महीने की सबसे कम दर है, लेकिन 15-29 वर्ष की आयु वर्ग में विशेषकर महिलाओं की बेरोजगारी दर में वृद्धि देखी गई है
मुख्य तथ्य:
- महिला बेरोजगारी दर में वृद्धि: 15-29 वर्ष की आयु वर्ग में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की बेरोजगारी 14.3% और शहरी क्षेत्रों में 25.7% हो गई, जो पुरुषों की तुलना में काफी अधिक है।
- पुरुष बेरोजगारी में कमी: इसी समूह में ग्रामीण पुरुषों की बेरोजगारी दर 12.6% और शहरी में 15.6% घटकर 5 माह के निचले स्तर पर आ गई।
- कुल युवा बेरोजगारी स्थिर: ग्रामीण कुल युवा बेरोजगारी दर जुलाई के 13% पर अगस्त में स्थिर रही, जबकि शहरी युवा बेरोजगारी 19% से घटकर 18% हुई।
- श्रम शक्ति भागीदारी: महिलाओं की श्रम भागीदारी दर (LFPR) अगस्त में 21.4% तक बढ़ी, जबकि पुरुषों की LFPR में मामूली गिरावट आई।
- राष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक संकेत: कुल आबादी के लिए LFPR में वृद्धि हुई है और पुरुष बेरोजगारी में सुधार हुआ है, लेकिन महिलाओं की रोजगार स्थिति में सुधार चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
बिहार के पूर्णिया में एयरपोर्ट सेवा का उद्घाटन
15 सितम्बर, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्णिया में लगभग ₹40,000 करोड़ की रेलवे, हवाई अड्डा, बिजली, सिंचाई, मक्खाना सेक्टर और महिला सशक्तिकरण संबंधी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया
मुख्य तथ्य:
- पूर्णिया एयरपोर्ट: नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन, मात्र 5 माह में रिकॉर्ड निर्माण; सीमांचल क्षेत्र पहली बार देश के विमानन नक्शे पर, सीधी फ्लाइट सेवा शुरू ।
- रेल परियोजनाएँ: विक्रमशिला-कटरिया (₹2,170 करोड़), अररिया-गलगलिया (₹4,410 करोड़) रेल लाइन सहित वंदे भारत, अमृत भारत और पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी ।
- ऊर्जा-सिंचाई: पिरपैंती (भागलपुर) में 2400MW अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना (₹25,000 करोड़); कोसी-मेची नदी जोड़ परियोजना चरण-1 (₹2,680 करोड़) का शिलान्यास-पूर्वी बिहार में सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण।
- राष्ट्रीय मखाना बोर्ड: बोर्ड का गठन और 475 करोड़ रुपये विकास योजना की मंजूरी; बिहार भारत का 90% मखाना उत्पादक, बोर्ड किसानों को उचित मूल्य व तकनीकी सहायता देगा।
- महिला-सशक्तिकरण व ग्रामीण विकास: 40920 PMAY लाभार्थियों को गृहप्रवेश, 500 करोड़ का सामुदायिक निवेश कोष (DAY-NRLM) वितरित; सेक्स-सॉर्टेड सीमेन सुविधा का उद्घाटन-दूधारू पशुओं के लिए राष्ट्रीय गो-कल्याण मिशन के तहत किया गया ।
अरुंधति रॉय की संस्मरण का शीर्षक क्या है? -- "मदर मैरी कम्स टू मी"। -- (अरुंधति रॉय द्वारा लिखित संस्मरण, जो उनकी मां मैरी रॉय के साथ उनके रिश्ते पर केंद्रित है, का शीर्षक "मदर मैरी कम्स टू मी" है।) |
वित्त मंत्रालय ने हाल ही में किस संस्थान की अध्यक्षता में 'राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन रणनीति 2025-30' की समीक्षा की? -- भारतीय रिजर्व बैंक। -- (भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की उप-समिति ने राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन रणनीति 2025-30 की समीक्षा की।) |
कार्लोस अलकाराज़ ने यूएस ओपन 2025 पुरुष एकल का खिताब जीतने के बाद किस खिलाड़ी को हराकर एटीपी वर्ल्ड नंबर 1 रैंकिंग हासिल की? -- जानिक सिनर -- (कार्लोस अलकाराज़ ने यूएस ओपन 2025 के फाइनल में जानिक सिनर को हराकर एटीपी वर्ल्ड नंबर 1 की रैंकिंग वापस हासिल की।) |
विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की कंपाउंड टीम स्पर्धा में भारत ने अपना पहला स्वर्ण पदक किस देश में जीता? -- दक्षिण कोरिया -- (भारत ने ग्वांगजू, दक्षिण कोरिया में आयोजित विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में फ्रांस को हराकर पुरुषों की कंपाउंड टीम स्पर्धा में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता।) |
नियंत्रक महालेखाकार (CGA) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2025 के अंत तक भारत का राजकोषीय घाटा पूरे साल के लक्ष्य का कितना प्रतिशत था? -- 29.9% -- (जुलाई 2025 के अंत तक, भारत का राजकोषीय घाटा पूरे वर्ष के लक्ष्य का 29.9% था, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 17.2% से काफी अधिक है।) |
दैनिक समसामयिकी
पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें