सामयिक - 29 September 2025

सामयिक खबरें विज्ञान प्रौद्योगिकी

एस्ट्रोसैट: भारत की पहली अंतरिक्ष वेधशाला ने पूरे किए 10 वर्ष


28 सितंबर, 2015 को इसरो द्वारा पीएसएलवी-C30 (XL) रॉकेट से श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित भारत की पहली समर्पित अंतरिक्ष खगोल विज्ञान वेधशाला एस्ट्रोसैट (AstroSat) ने अपने डिज़ाइन किए गए 5 वर्षीय जीवनकाल से आगे बढ़कर एक दशक पूरे किए।

मुख्य तथ्य:

  • मिशन अवधि: मूल योजना के अनुसार 5 वर्ष थी, लेकिन 10 वर्षों बाद भी एस्ट्रोसैट वैज्ञानिक आंकड़े प्रदान कर रहा है।
  • खोज क्षमता: ब्लैक होल, न्यूट्रॉन तारे, समीपस्थ तारा प्रॉक्सिमा सेंटॉरी और 9.3 अरब प्रकाश वर्ष दूर आकाशगंगाओं से फॉर-यूवी फोटॉनों की प्रथम बार पहचान जैसी खोजें कीं।
  • पेलोड्स: इसमें 5 मुख्य पेलोड शामिल हैं—अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप (UVIT), लार्ज एरिया एक्स-रे प्रोपोर्शनल काउंटर (LAXPC), कैडमियम-जिंक-टेलुराइड इमेजर (CZTI), सॉफ्ट एक्स-रे टेलीस्कोप (SXT), तथा स्कैनिंग स्काई मॉनिटर (SSM)।
  • स्पेक्ट्रम अवलोकन: दृश्य, पराबैंगनी (UV), निम्न और उच्च ऊर्जा एक्स-रे क्षेत्रों का समकालीन अध्ययन सक्षम।
  • सहयोग: इसरो के साथ इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स, रमन रिसर्च इंस्टिट्यूट सहित भारत की कई यूनिवर्सिटियों और कनाडा व यूनाइटेड किंगडम की दो संस्थानों ने भागीदारी की।

सामयिक खबरें विधेयक एवं अधिनियम

भारतीय बंदरगाह अधिनियम, 2025


28 सितम्बर, 2025 को संसद द्वारा पारित भारतीय बंदरगाह अधिनियम, 2025 ने 117 वर्ष पुराने भारतीय बंदरगाह अधिनियम, 1908 को प्रतिस्थापित कर दिया। यह अधिनियम भारत के समुद्री क्षेत्र के लिए एकीकृत और आधुनिक कानूनी ढांचा तैयार करता है।

मुख्य तथ्य:

  • नया ढांचा: अधिनियम में Maritime State Development Council (MSDC) को सांविधिक दर्जा दिया गया है और राज्यों के समुद्री बोर्डों को गैर-प्रमुख बंदरगाहों के प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • ग्रीन और सुरक्षित ढांचा: अधिनियम में वैश्विक हरित मानकों (MARPOL एवं Ballast Water Management) तथा आपदा तैयारियों को अनिवार्य किया गया है।
  • विवाद समाधान: राज्यों को Dispute Resolution Committees (DRCs) गठित करने का प्रावधान किया गया, जिसकी अपीलें उच्च न्यायालय सुनेगा।
  • शुल्क एवं पारदर्शिता: प्रमुख बंदरगाहों पर शुल्क निर्धारण Major Port Authority Board द्वारा तथा गैर-प्रमुख बंदरगाहों पर राज्य समुद्री बोर्ड द्वारा किया जाएगा। सभी शुल्क ऑनलाइन प्रकाशित होंगे।
  • डिजिटलाइजेशन: Maritime Single Window और Advanced Vessel Traffic Systems जैसी तकनीकों से परिचालन दक्षता एवं Ease of Doing Business को बढ़ावा मिलेगा।
  • कवरेज: भारत में लगभग 7,500 किमी समुद्रतट, 12 प्रमुख बंदरगाह और 200+ गैर-प्रमुख बंदरगाह हैं; इनमें से लगभग 65 गैर-प्रमुख बंदरगाह कार्गो संभालते हैं।
  • व्यापारिक महत्त्व: देश का लगभग 95% बाह्य व्यापार (EXIM) वॉल्यूम से और 70% मूल्य से बंदरगाहों के माध्यम से होता है।

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

भारत का दुग्ध उत्पादन: एक दशक में 63% वृद्धि


28 सितम्बर, 2025 को मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा दिए गए आकड़ों के अनुसार भारत का दुग्ध उत्पादन पिछले दस वर्षों में 63% से अधिक बढ़कर 146 मिलियन टन से बढ़कर 239 मिलियन टन हो गया है।

मुख्य तथ्य:

  • वैश्विक स्थिति: भारत विश्व में प्रथम स्थान पर है और वैश्विक दुग्ध उत्पादन का लगभग एक-चौथाई योगदान देता है।
  • आर्थिक प्रभाव: डेयरी क्षेत्र राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में लगभग 5% योगदान करता है और सीधे तौर पर 8 करोड़ से अधिक किसानों को रोजगार देता है।
  • प्रति व्यक्ति उपलब्धता: पिछले दशक में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता में 48% वृद्धि हुई; 2023-24 में यह 471 ग्राम प्रतिदिन प्रति व्यक्ति पहुँची, जो विश्व औसत 322 ग्राम से काफी अधिक है।
  • आधार वर्ष तुलना: 2013-14 में उत्पादन 146 मिलियन टन था जो 2023-24 में बढ़कर 239 मिलियन टन हो गया।
  • श्वेत क्रांति (White Revolution): भारत में दूध और दुग्ध उत्पादों की उपलब्धता बढ़ाने हेतु 1970 के दशक में “ऑपरेशन फ्लड” शुरु किया गया। इस क्रांति का नेतृत्व डॉ. वर्गीज कुरियन ने किया। श्वेत क्रांति ने ग्रामीण किसानों को संगठित सहकारी समितियों से जोड़ा, जिससे उनके आय के स्रोत बढ़े और भारत दुग्ध आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर हुआ।

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

भारत में चिकित्सा शिक्षा विस्तार


27 सितम्बर, 2025 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 10,023 नई चिकित्सा सीटों की स्थापना के लिए 15,034 करोड़ रुपये के निवेश को स्वीकृति दी गई। यह कदम अगले पाँच वर्षों में 75,000 नई मेडिकल सीटें सृजित करने के लक्ष्य का हिस्सा है।

मुख्य तथ्य:

  • स्वीकृति: 5,000 स्नातकोत्तर (PG) और 5,023 स्नातक (UG) सीटें मौजूदा सरकारी कॉलेजों व अस्पतालों में 2028-29 तक जोड़ी जाएंगी।
  • निवेश: कुल 15,034 करोड़ रुपये में से 68.5% (10,303.20 करोड़) केंद्र सरकार तथा 4,731.30 करोड़ रुपये राज्य वहन करेंगे।
  • लागत: प्रति सीट औसतन 1.5 करोड़ रुपये का निवेश।
  • सीट वृद्धि: मेडिकल कॉलेजों की संख्या 2013-14 की 387 से 2025-26 में दोगुनी होकर 808 हो गई। इसी अवधि में UG सीटें 141% और PG सीटें 144% बढ़ीं।
  • नियामक सुधार: जुलाई 2025 में NMC ने नए Medical Institution (Qualifications of Faculty) Regulations, 2025 जारी किए, जिससे गैर-शिक्षण सरकारी अस्पतालों को शिक्षण संस्थान का दर्जा और अनुभवी विशेषज्ञों को बिना अनिवार्य रेजीडेंसी सीधा प्राध्यापक बनने की अनुमति दी गई।
  • अपेक्षित प्रभाव : ग्रामीण, आदिवासी और कठिन क्षेत्रों में डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी, युवाओं को अधिक शिक्षा अवसर मिलेंगे, नए रोजगार (डॉक्टर, फैकल्टी, पैरा-स्टाफ) सृजित होंगे और भारत सस्ती चिकित्सा सेवाओं का वैश्विक केंद्र बन सकेगा।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 भारत और ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में किस प्रकार के उत्पादों के लिए आपसी मान्यता व्यवस्था (MRA) पर हस्ताक्षर किए हैं? :  -- कार्बनिक उत्पाद -- (यह MRA जैविक उत्पादों के व्यापार को सरल बनाएगा, अनुपालन आवश्यकताओं को कम करेगा, और भारत-ऑस्ट्रेलिया ECTA के तहत किसानों और निर्यातकों के लिए नए अवसर खोलेगा।)
 भारतीय नौसेना का दूसरा ASW शैलो वाटर क्राफ्ट (ASW-SWC), जिसे अंड्रोथ नाम दिया गया है, का निर्माण किस भारतीय शिपयार्ड द्वारा किया गया है? -- गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) -- ('आत्मनिर्भरता' को दर्शाते हुए 80% से अधिक स्वदेशी घटकों के साथ इस ASW-SWC पोत का निर्माण गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), कोलकाता द्वारा किया गया है।)
 ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केईर स्टारमर को किस समझौते को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए 'लिविंग ब्रिज' ऑनर से सम्मानित किया गया है?  -- भारत-यूनाइटेड किंगडम मुक्त व्यापार समझौता (FTA) -- (यह सम्मान भारत-यूके FTA (CETA) को अंतिम रूप देने में उनके योगदान को मान्यता देता है। FTA का लक्ष्य 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करना है।)
 तकनीकी पुरस्कारों की श्रेणी में, किस फिल्म को राष्ट्रीय, सामाजिक और प्रेरणादायक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में चुना गया है? -- सैम बहादुर (Sam Bahadur) -- ('सैम बहादुर' को राष्ट्रीय, सामाजिक और प्रेरणादायक मूल्यों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया। यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है।)
 स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 के उद्घाटन के दौरान गृह मंत्री ने गुजरात के लिए क्या विजन प्रस्तुत किया? -- गुजरात को 'स्टार्टअप इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' के तहत अग्रणी स्टार्टअप हब बनाना -- (गांधीनगर में आयोजित कॉन्क्लेव का उद्देश्य गुजरात को राष्ट्रीय मिशनों के साथ जोड़ते हुए एक अग्रणी स्टार्टअप हब के रूप में विकसित करना है।)
 फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के अनुसार, रूस के युद्ध समाप्त होने के बाद यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी प्रदान करने के लिए कितने देशों ने प्रतिज्ञा की है?  -- 26 देश -- (फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने घोषणा की कि भविष्य में रूसी आक्रमण को रोकने के लिए 26 देशों ने युद्ध के बाद यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने का संकल्प लिया है।)

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें