नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन

  • 18 Aug 2020

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 13 अगस्त, 2020 को एक ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन (Naval Innovation and Indigenisation Organisation- NIIO) का शुभारंभ किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: NIIO रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए नवाचार और स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने हेतु अंतिम उपयोगकर्ताओं के लिए शिक्षा और उद्योग के साथ परस्पर संवाद के लिए समर्पित संरचना तैयार करता है।

  • NIIO एक त्रि-स्तरीय संगठन है।
  • नौसेना प्रौद्योगिकी त्वरण परिषद’ Naval Technology Acceleration Council (N-TAC) नवोन्मेषण एवं स्वदेशीकरण दोनों पहलुओं को एक साथ लाएगी और शीर्ष स्तरीय निर्देश उपलब्ध कराएगी।
  • N-TAC के तहत एक कार्य समूह (Working Group) परियोजनओं को कार्यान्वित करेगा।
  • त्वरित समय सीमा में उभरती प्रौद्योगिकी के समावेशन के लिए एक ‘प्रौद्योगिकी विकास त्वरण प्रकोष्ठ’ (Technology Development Acceleration Cell- TDAC) का भी सृजन किया गया है।
  • यह कदम ‘प्रारूप रक्षा अधिग्रहण नीति 2020' (Draft Defence Acquisition Policy 2020) के अनुरूप है, जो मौजूदा संसाधनों के भीतर सेना मुख्यालयों द्वारा एक नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन की स्थापना किए जाने की परिकल्पना करती है।