पंडित जसराज का निधन

  • 18 Aug 2020

शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज का अमेरिका के न्यूजर्सी में 17 अगस्त, 2020 को निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे।

  • जसराज का ‘मेवाती’ घराने से ताल्लुक था, लेकिन उन्हें 'खयाल' की पारंपरिक गायकी के लिए जाना जाता था।
  • जसराज ने अर्ध-शास्त्रीय संगीत शैलियों को लोकप्रिय बनाने के लिए भी काम किया, जैसे हवेली संगीत, जिसमें मंदिरों में अर्ध-शास्त्रीय प्रस्तुतियां शामिल हैं।
  • उन्होंने ऑस्‍कर विजेता फिल्‍म ‘लाइफ ऑफ पाई’ में आवाज दी थी। उन्‍हें 1975 में पद्म श्री, 1990 में पद्म भूषण और वर्ष 2000 में पद्म विभूषण से सम्‍मानित किया था। 1987 में उन्‍हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्‍कार भी प्रदान किया गया।
  • सितंबर 2019 में ‘अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ’ ने 2006 में खोजे गए एक ग्रह ‘2006 VP32 (संख्या-300128)’ का नाम ‘पंडित जसराज’ ग्रह रख दिया था। संख्या 300128 पंडित जसराज की जन्म तिथि (28-01-30) के ठीक उल्टी है।