‘फिट इंडिया यूथ क्लब’ राष्ट्र व्यापी पहल

  • 18 Aug 2020

( 15 August, 2020, , www.pib.gov.in )


केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रत्येक नागरिक के बीच फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए 15 अगस्त, 2020 को फिट इंडिया यूथ क्लबों की राष्ट्र व्यापी पहल आरंभ की।

उद्देश्य: फिट इंडिया आंदोलन के एक हिस्से के रूप में देश भर में फिटनेस के महत्व के बारे में आम जागरूकता पैदा करने के लिए युवाओं की शक्ति का उपयोग करना।

  • इसमें स्काउट्स एवं गाइड्स, एनसीसी एवं अन्य युवा संगठनों के साथ-साथ नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना के 75 लाख स्वयंसेवक एक जिला इकाई के तत्वाधान में देश के प्रत्येक ब्लॉक में फिट इंडिया यूथ क्लब के रूप में पंजीकरण करेंगे और क्लब का प्रत्येक सदस्य समुदाय के लोगों को 30 से 60 मिनट तक फिटनेस गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा।