सशस्त्र और अर्धसैनिक बलों के कार्मिकों को 84 वीरता पुरस्कार

  • 18 Aug 2020

सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 14 अगस्त, 2020 को सशस्त्र बलों के कार्मिकों और अर्द्धसैनिक बलों के सदस्यों के लिए 84 पुरस्कारों और अन्य सम्मानों को मंजूरी प्रदान की।

  • इन पुरस्कारों में 1 कीर्ति चक्र, 9 शौर्य चक्र, 5 बार टू सेना मेडल (वीरता), 60 सेना मेडल (वीरता), 4 नौसेना मेडल (वीरता), 5 वायु सेना मेडल (वीरता) शामिल हैं।
  • जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल अब्दुल रशीद कलास को मरणोपरांत ‘कीर्ति चक्र’ प्रदान किया गया।
  • इस बार चार रक्षा कर्मियों को शौर्य चक्र प्रदान किया गया है। ‘जम्मू- कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों’ के लिए थलसेना के ले. कर्नल कृष्ण सिंह रावत, मेजर अनिल उर्स और हवलदार आलोक कुमार दुबे को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। इसके अलावा भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर विशाख नायर को भी शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।
  • राष्ट्रपति ने विभिन्न सैनिक कार्रवाइयों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सेना के कार्मिकों के लिए 19 मेंशन-इन-डिस्पैच (Mention-in-Despatches) की भी मंजूरी दी है, जिसमें ऑपरेशन मेघदूत और 'ऑपरेशन रक्षक' के लिए 8 मरणोपरांत शामिल हैं।
  • सियाचिन ग्लेशियर की ऊंचाइयों पर नियंत्रण के लिए 1984 में ऑपरेशन 'मेघदूत' शुरू किया गया था। 'ऑपरेशन रक्षक' जम्मू-कश्मीर में 1990 से शुरू आतंकवाद विरोधी अभियान है।