इजरायल ने किया उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण

  • 21 Aug 2020

इजरायल ने 12 अगस्त, 2020 को लंबी दूरी के बैलिस्टिक हमलों के खिलाफ देश की उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली ‘एरो -2’ (Arrow-2) का सफल परीक्षण किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह परीक्षण मध्य इजरायल में संयुक्त रूप से अमेरिकी मिसाइल रक्षा एजेंसी के साथ आयोजित किया गया था।

  • एरो -2 उस बहुस्तरीय प्रणाली का हिस्सा है, जिसे इजरायल ने गाजा और लेबनान से दागे गए लघु और मध्यम-रेंज के रॉकेट और साथ ही ईरान की लंबी दूरी की मिसाइलों से बचाव के लिए विकसित किया है।
  • इसमें लौह गुंबद, डेविड'स स्लिंग David’s Sling (इजरायल रक्षा बल सैन्य प्रणाली) तथा एरो -3 प्रणाली शामिल है - जो वायुमंडल के बाहर के खतरों से बचाव करने में सक्षम है।
  • एरो 2 में एक इंटरसेप्टर वारहेड है, जो अपने लक्ष्य के 40 से 50 मीटर के भीतर विस्फोट करता है। इंटरसेप्टर की लंबाई 7 मीटर, व्यास 0.8 मीटर और वजन 1,300 किग्रा. है।
  • इजरायल और संयुक्त राज्य अमेरिका ने संयुक्त रूप से अलास्का में 2019 में सफलतापूर्वक एरो -3 का परीक्षण किया था, जो जनवरी 2017 में परिचालन में आ गया था।
  • एरो -2, एरो-3 से भी लंबे समय से इस्तेमाल हो रही है और इसे हाल के वर्षों में सीरिया की मिसाइलों का मुकाबला करने के लिए तैनात किया गया है।