बांग्लादेश द्वारा भारत को हिलसा मछली के निर्यात की अनुमति

  • 15 Sep 2020

सितंबर 2020 में बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्रालय ने आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर व्यापारियों को भारत में सीमित पैमाने पर हिलसा मछली के निर्यात की विशेष अनुमति दी है। वाणिज्य मंत्रालय ने नौ निर्यातकों को भारत में लगभग 1,500 टन हिलसा भेजने की अनुमति दी है।

  • हिलसा या 'ईलिश' को बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में स्वादिष्ट और बेशकीमती माना जाता है। ‘पद्मर ईलिश’ (बांग्लादेश में पद्मा नदी की हिलसा) को बेहतर गुणवत्ता वाली माना जाता है।
  • विश्व में हिलसा मछली के उत्पादन में बांग्लादेश की हिस्सेदारी 75% के करीब है।