‘कैल्शियम नाइट्रेट’ और 'बोरोनेटेड कैल्शियम नाइट्रेट' की स्‍वदेशी किस्‍म

  • 10 Oct 2020

( 09 October, 2020, , www.pib.gov.in )


केन्द्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 9 अक्टूबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स-जीएसएफसी इंडिया लिमिटेड द्वारा तैयार ‘कैल्शियम नाइट्रेट’ और 'बोरोनेटेड कैल्शियम नाइट्रेट' की स्वदेशी किस्म को लॉन्च किया।

  • अब तक इसे दूसरे देशों से आयात किया जाता था। जीएसएफसी ने इन दोनों उत्पादों को पहली बार खुदरा बाजार में हिमाचल प्रदेश के सोलन और गुजरात के भावनगर से लॉन्च किया।
  • पिछले साल देश में लगभग 1.25 लाख मीट्रिक टन (1,23,000 टन) कैल्शियम नाइट्रेट का आयात किया गया था। इसमें से 76% चीन और बाकी अन्य देशों जैसे नॉर्वे और इजरायल से आयात किया गया था।
  • कैल्शियम नाइट्रेट का उपयोग कृषि में ‘जल में घुलनशील उर्वरक’ के रूप में किया जाता है। इसके अलावा, इस उत्पाद का उपयोग ‘अपशिष्ट जल उपचार’ में और ‘सीमेंट कंक्रीट की मजबूती’ बढ़ाने के लिए भी किया जाता है।