गोवा देश का पहला 'हर घर जल' राज्य

  • 10 Oct 2020

  • 9 अक्टूबर, 2020 को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार गोवा देश का ऐसा पहला 'हर घर जल' राज्य बन गया है, जो हर ग्रामीण घर में नल का जल कनेक्शन प्रदान करता है।
  • राज्य ने 2 लाख 30 हजार ग्रामीण परिवारों को नल का जल कनेक्शन प्रदान किया है।
  • 1 लाख 65 हजार ग्रामीण परिवारों के साथ उत्तरी गोवा और 191 ग्राम पंचायतों में 98 हजार ग्रामीण परिवारों के साथ दक्षिण गोवा पूरी तरह से नल कनेक्शन के माध्यम से सुनिश्चित जल आपूर्ति से संतृप्त हैं।
  • राज्य अब पानी की आपूर्ति की कार्यक्षमता की निगरानी के लिए एक सेंसर-आधारित सेवा वितरण निगरानी प्रणाली की योजना बना रहा है।
  • केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन का लक्ष्य 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में नल से पानी पहुंचाना है।