गरीबी और साझा समृद्धि रिपोर्ट 2020

  • 10 Oct 2020

विश्व बैंक द्वारा 7 अक्टूबर, 2020 को द्विवार्षिक 'गरीबी और साझा समृद्धि रिपोर्ट 2020' जारी की गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: रिपोर्ट 'गरीबी और साझा समृद्धि 2020: भाग्य का उलटाव' (Poverty and Shared Prosperity 2020: Reversals of Fortune) वैश्विक गरीबी और असमानता पर कोविड-19 के प्रभावों के नए अनुमान प्रस्तुत करती है।

  • दशकों से अधिक समय से अत्यधिक गरीबी में लगातार गिरावट आ रही है। अब, पहली बार एक पीढ़ी में गरीबी को खत्म करने की मुहिम को सबसे बड़ा झटका लगा है।
  • महामारी 88 मिलियन से 115 मिलियन लोगों को अत्यधिक गरीबी (Extreme poverty) की ओर धकेल सकती है। इससे 2021 तक अत्यधिक गरीब लोगों की संख्या बढ़कर 150 मिलियन तक पहुंच सकती है।
  • अनुमानों के अनुसार उप-सहारा अफ्रीका, 27-40 मिलियन नए गरीबों के साथ, और दक्षिण एशिया 49-57 मिलियन नए गरीबों के साथ बुरी तरह से प्रभावित होंगे।
  • प्रति दिन 1.90 डॉलर से कम पर जीवन-यापन को अत्यधिक गरीबी के रूप में परिभाषित किया गया है। 2020 में विश्व की जनसंख्या के 9.1% और 9.4% के बीच अत्यधिक गरीबी से प्रभावित होने की संभावना है।
  • महामारी और वैश्विक मंदी के कारण दुनिया की 1.4% आबादी अत्यधिक गरीबी में फंस सकती है।
  • भारत से गरीबी के आंकड़ों की कमी से विश्व बैंक के लिए मौजूदा वैश्विक गरीबी का अनुमान लगाना मुश्किल हो गया है।