66वां वन्य जीव सप्ताह

  • 10 Oct 2020

2 से 8 अक्टूबर

2020 का विषय: ‘दहाड़ और पुनर्जीवित- मानव-पशु संबंधों का अन्वेषण’ (RoaR (Roar and Revive) - Exploring Human-Animal Relationships)।

महत्वपूर्ण तथ्य: इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। भारतीय वन्यजीव बोर्ड का गठन 1952 में किया गया था, लेकिन वन्यजीव दिवस समारोह 1955 में शुरू हुआ और बाद में इसे 1957 में वन्यजीव सप्ताह समारोह के रूप में मनाया जाने लगा।