गॉव-टेक-थॉन 2020

  • 07 Nov 2020

( 01 November, 2020, , www.pib.gov.in )


आईईईई (IEEE), राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) और ओरेकल द्वारा भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में देशभर में वर्चुअली आयोजित 36 घंटे की हेकाथॉन ‘गॉव-टेक-थॉन 2020’ (Gov-Tech-Thon 2020) 1 नवम्बर, 2020 को संपन्न हुई।

महत्वपूर्ण तथ्य: पहला स्थान, रॉबर्ट बॉश इंजीनियरिंग एंड बिजनेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की ‘फिट फॉर फ्यूचर’ (FitForFuture) टीम ने हासिल किया, जिसने स्वचालित वाहन फिटनेस परीक्षण के लिए एक नवोन्मेषी समाधान प्रोटोटाइप का प्रदर्शन किया।

  • दूसरा स्थान, वडोदरा स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के ‘हैकडेमन्स’ (HackDemons) को मिला, जिन्होंने दूरदराज दी जाने वाली परीक्षाओं की प्रभावी निगरानी के लिए एक सुरक्षित समाधान प्रस्तुत किया।
  • तीसरा स्थान, बेंगलूरु स्थित पीईएस यूनिवर्सिटी की ‘आरेंज’ टीम को मिला, जिसने ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए बीजों के प्रमाणीकरण का एक अनूठा समाधान प्रस्तुत किया।
  • राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का एक विभाग है, जिसकी स्थापना 1976 में की गई थी।
  • आईईईई विश्व की सबसे बड़ी तकनीकी पेशेवर संस्था है, जो मानवता के लाभ के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के प्रति प्रतिबद्ध है।
  • ओरेकल क्लाउड विक्रय, सेवा, विपणन, मानव संसाधन, वित्त, आपूर्ति श्रृंखला और विनिर्माण के लिए समन्वित एप्लीकेशंस का एक समुचा समूह मुहैया कराता है।