दिलीप रथ इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन (IDF) के बोर्ड के लिए चुने गए

  • 07 Nov 2020

  • 2 नवंबर, 2020 को ‘राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड’ (NDDB) के अध्यक्ष दिलीप रथ को सर्वसम्मति से वैश्विक डेयरी निकाय ‘इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन (आईडीएफ) के बोर्ड के लिए चुना गया है।
  • रथ ने आईडीएफ और खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के बीच अक्टूबर 2016 में रॉटरडैम में 'आईडीएफ विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन' में डेयरी घोषणा पर हस्ताक्षर करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
  • यह घोषणा गरीबी और भूख को समाप्त करने और पर्यावरण की रक्षा करने जैसे प्रमुख सतत विकास लक्ष्यों की उपलब्धि के लिए डेयरी क्षेत्र के योगदान को मान्यता देती है।
  • आईडीएफ एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी, गैर-लाभकारी संघ है, जिसमें प्रत्येक देश में डेयरी संगठनों द्वारा गठित राष्ट्रीय समितियों के सदस्य होते हैं।
  • 1903 के बाद से, आईडीएफ एक मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय प्राधिकरण है, जो डेयरी क्षेत्र के लिए विज्ञान आधारित मानकों के विकास में सक्रिय रूप से योगदान देता है।