राष्ट्रपति को सौंपी 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट

  • 10 Nov 2020

( 30 September, 2020, , www.pib.gov.in )


9 नवंबर, 2020 को 15वें वित्त आयोग ने अध्यक्ष एन के सिंह के नेतृत्व में वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक की अवधि के लिए अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपी।

महत्वपूर्ण तथ्य: आयोग को 2021-22 से 2025-26 तक पांच साल की अवधि के लिए 30 अक्टूबर, 2020 तक अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करना अनिवार्य था।

  • केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश किए जाने के बाद, यह रिपोर्ट सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होगी। इस रिपोर्ट का शीर्षक ‘कोविड के दौरान वित्त आयोग’ (Finance Commission in Covid Times) है।
  • पिछले साल आयोग ने वर्ष 2020-21 के लिए अपनी सिफारिशों वाली रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। जिसे केन्द्र सरकार ने स्वीकार कर लिया था और यह रिपोर्ट 30 जनवरी, 2020 को संसद के पटल पर रखी गई थी।

विचारणीय विषय: ऊर्ध्वाधर और क्षैतिज कर हस्तांतरण (vertical and horizontal tax devolution), स्थानीय सरकारी अनुदान, आपदा प्रबंधन अनुदान के अलावा, आयोग को विद्युत क्षेत्र, डीबीटी को अपनाने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जैसे अनेक क्षेत्रों में राज्यों के कार्य प्रदर्शन प्रोत्साहनों की जांच करने और सिफारिश करने के लिए भी कहा गया था।

  • आयोग से यह जांच करने के लिए कहा गया था कि क्या रक्षा और आंतरिक सुरक्षा के वित्तपोषण के लिए एक अलग तंत्र स्थापित किया जाना चाहिए और यदि ऐसा है तो इस तरह के तंत्र का संचालन कैसे किया जा सकता है।