जहाज हिमगिरि

  • 15 Dec 2020

( 14 December, 2020, , www.pib.gov.in )


14 दिसंबर, 2020 को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई), कोलकाता में निर्मित ‘प्रोजेक्ट 17ए’ के तीन जहाजों में से एक ‘हिमगिरि’ को लॉन्च किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस जहाज का नाम और चिह्न लियेंडर श्रेणी के पोत (Leander Class of ship) से लिया गया है, जो 50 वर्ष पहले 1970 में लॉन्च किया गया था।

  • प्रोजेक्ट 17 ए के अंतर्गत सात जहाज निर्मित किये जा रहे हैं। चार जहाज मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) तथा तीन जहाज गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड में निर्मित किये जा रहे हैं।
  • इन जहाजों में रडार से बच निकलने की तरकीब, अग्रणी स्वदेशी हथियार और अन्य सुधारों के साथ-साथ सेंसर फिट किया गया है।
  • पी17ए जहाज जीआरएसई में निर्मित पहला गैस टरबाइन प्रणोदन और अब तक का सबसे बड़ा लड़ाकू प्लेटफार्म है।
  • P17ए जहाजों को स्वदेशी रूप से नौसेना डिजाइन निदेशालय (सरफेस शिप डिजाइन ग्रुप) द्वारा डिजाइन किया गया है, और इन्हें स्वदेशी यार्डों जैसे मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड और ‘गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड में निर्मित किया जा रहा है।