प्रख्यात एयरोस्पेस वैज्ञानिक प्रो. रोड्डम नरसिम्हा का निधन

  • 15 Dec 2020

प्रख्यात एयरोस्पेस वैज्ञानिक प्रो. रोड्डम नरसिम्हा का 14 दिसंबर, 2020 को बेंगलुरु में निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे।

  • प्रो. नरसिम्हा ने राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं के निदेशक और बेंगलुरु में जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च की इंजीनियरिंग यांत्रिकी इकाई के अध्यक्ष के रूप में काम किया था।
  • उन्होंने अंतरिक्ष आयोग, प्रधानमंत्री विज्ञान सलाहकार परिषद और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड सहित केंद्र सरकार के कई नीति निर्धारण निकायों में भी काम किया था।
  • उन्हें हल्के लड़ाकू विमानों (Light Combat Aircraft- LCA) जैसे देश के एयरोस्पेस कार्यक्रमों में योगदान के लिए 2013 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
  • प्रो. नरसिम्हा ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के साथ मिलकर एक पुस्तक 'डेवलपमेंट्स इन फ्लूइड मैकेनिक्स एंड स्पेस टेक्नोलॉजी' (Developments In Fluid Mechanics and Space Technology) का लेखन भी किया था।