भारत-बांग्लादेश आभासी शिखर सम्मेलन

  • 18 Dec 2020

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 17 दिसंबर, 2020 को आयोजित ‘भारत-बांग्लादेश आभासी शिखर सम्मेलन’ में वर्चुअल माध्यम से वार्ता की।

महत्वपूर्ण तथ्य: दोनों पक्षों ने ‘संयुक्त सीमा सम्मेलन’ की बैठक जल्द बुलाने पर सहमति जतायी ताकि इच्छामती, कालंदी, रमंगोल और हरियाभंगा नदियों से भूखंड के नक्शे तैयार किए जा सके।

  • कुशियारा नदी के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा को 'निश्चित सीमा' (fixed border) में बदलने के लिए आवश्यक कार्य शुरू किये जाने की घोषणा की गई ।
  • दोनों प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी के अवसर पर भारत सरकार द्वारा जारी एक स्मारक डाक टिकट का अनावरण किया। बंगबंधु पर एक बायोपिक का फिल्मांकन जनवरी 2021 में श्याम बेनेगल के निर्देशन में शुरू होगा।

समझौते: हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में सहयोग, उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए भारतीय अनुदान सहायता संबंधित समझौता, सीमा–पार हाथी के संरक्षण संबंधी प्रोटोकॉल, कचरे/ठोस अपशिष्ट निपटान सुधार के लिए समझौता।

  • कृषि क्षेत्र में सहयोग, राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान स्मारक संग्रहालय, ढाका और राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली के बीच समझौता तथा भारत-बांग्लादेश सीईओ फोरम संबंधित समझौता।

अन्य तथ्य: भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन वर्तमान में भारत में सिलीगुड़ी से बांग्लादेश में पारबतीपुर तक हाई-स्पीड डीजल आपूर्ति के लिए बनाई जा रही है।