भारतीय रेल का स्वर्णिम चतुर्भुज और स्वर्णिम कोणीय रूट

  • 12 Jan 2021

भारतीय रेल ने स्वर्णिम चतुर्भुज और स्वर्णिम कोणीय रूट (GQ-GD route) में 1,612 किमी. में से 1,280 किमी. लंबाई के लिए अधिकतम गति उल्लेखनीय रूप से बढ़ाकर 130 किमी. प्रति घंटा कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।

  • यह विजयवाड़ा - दुव्वाडा खंड (Vijayawada - Duvvada section) को छोड़कर, जहां सिग्नल अप-ग्रेडेशन कार्य प्रगति पर है, दक्षिण मध्य रेलवे के समस्त GQ-GD route को कवर करती है।
  • इन खंडों में तेज गति से बाधाओं को हटाकर ट्रैक और उसके बुनियादी ढांचे की व्यवस्थित और योजनाबद्ध मजबूती के कारण बढ़ी हुई गति सीमा प्राप्त की जा सकी।
  • सिकंदराबाद - काजीपेट (132 किमी. की दूरी) के बीच हाई-डेंसिटी नेटवर्क (High-Density Network- HDN) में अधिकतम गति सीमा पहले ही 130 किमी. प्रति घंटे तक बढ़ा दी गई थी।