प्रमाणित पटसन बीज वितरण कार्यक्रम

  • 17 Feb 2021

( 15 February, 2021, , www.pib.gov.in )


केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने 15 फरवरी, 2021 को ‘प्रमाणित पटसन बीज वितरण योजना' (Certified Jute seed distribution Program) की शुरुआत की।

महत्वपूर्ण तथ्य: भारतीय पटसन निगम ने पिछले साल, 2021-22 के लिए 1 हजार मीट्रिक टन प्रमाणित पटसन के बीज के वितरण के लिए राष्ट्रीय बीज निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।

  • सरकार ने पिछले 6 वर्षों में पटसन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में लगभग 76% की वृद्धि की है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पटसन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 4,225 रुपये है, जबकि वर्ष 2014-15 में यह 2,400 रुपये था।
  • जूट सामग्री में अनिवार्य पैकेजिंग से संबंधित केंद्र के फैसले से लगभग 40 लाख कृषि आधारित घरों सहित 4 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा।
  • पटसन के तनों से रेशों को अलग करने की प्रक्रिया के लिए भारत सरकार ने पटसन उत्पादक किसानों की उत्पादकता, गुणवत्ता और आय बढ़ाने के लिए 46000 रेट्टिंग टैंकों (retting tanks) के निर्माण को मंजूरी दी है।
  • भारतीय मानक ब्यूरो ने ‘पटसन जियो-टेक्सटाइल्स’ (Jute Geo-Textiles) के लिए मानकों को मंजूरी दी है। पश्चिम बंगाल में बरहमपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर 2.4 किमी. लंबी सड़क का निर्माण पटसन जियो टेक्सटाइल से किया गया है।