भारतीय मूल की प्रीति सिन्हा यूएनसीडीएफ की कार्यकारी सचिव नियुक्त

  • 17 Feb 2021

संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष- यूएनसीडीएफ (UN Capital Development Fund- UNCDF) ने भारतीय मूल की इन्वेस्टमेंट और डेवलपमेंट बैंकर प्रीति सिन्हा को कार्यकारी सचिव नियुक्त किया है। सिन्हा ने 15 फरवरी, 2021 को पदभार संभाल लिया है।

  • यूएनसीडीएफ के सबसे वरिष्ठ पद के तौर पर उनका फोकस उन महिलाओं, युवाओं, लघु एवं मझोले उद्यमों को छोटे कर्ज की सुविधा उपलब्ध कराने पर होगा, जो अब तक इससे वंचित रहे हैं।
  • इससे पहले, वह नई दिल्ली में सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए निजी क्षेत्र के थिंक-टैंक 'यस ग्लोबल इंस्टीट्यूट' का प्रबंधन करती थी, जो भारत में प्रभाव निवेश इकोसिस्टम (impact investment ecosystem) का निर्माण करती थी।
  • 1966 में स्थापित यूएनसीडीएफ सार्वजनिक और निजी वित्त की पूरी क्षमता का दोहन करने के लिए कम विकसित देशों को छोटे कर्ज की सुविधा (सूक्ष्म वित्त) प्रदान करता है। इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है।