डच इंडियन वॉटर एलायंस फॉर लीडरशिप इनिशिएटिव

  • 23 Feb 2021

जल से संबंधित चुनौतियों के समाधान खोजने के लिए 'डच इंडियन वॉटर एलायंस फॉर लीडरशिप इनिशिएटिव' (Dutch Indian Water Alliance for Leadership Initiative- DIWALI) नामक एक प्लेटफॉर्म विकसित किया गया है, जिसमें जल चुनौतियों के समाधान डिजाइन के लिए भारत और नीदरलैंड भाग ले सकते हैं।

  • इस पहल के अंतर्गत ‘वाटर फॉर चेंज इंटीग्रेटिव एंड फिट फोर पर्पज, वॉटर सेंसिटिव, डिजाइन फ्रेमवर्क फॉर फास्ट ग्रोइंग, लिवेबल सिटीज’ (Water for Change. Integrative and Fit-for-Purpose Water Sensitive Design Framework for Fast Growing Livable Cities) नामक डच कंसोर्टियम 2019 में बनाया गया।
  • इस कंसोर्टियम का नेतृत्व आईआईटी रुड़की कर रहा है और एमएएनआईटी, भोपाल, सीईपीटी यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद, आईआईटी गांधीनगर तथा सीडब्ल्यू आरडीएम कालीकट इस कंसोर्टियम के सदस्य हैं।
  • गंगा प्रणाली की सफाई के लिए अनुसंधान और विकास आवश्यकताओं के मूल्यांकन तथा गंगा बेसिन में जल गुणवत्ता और मात्रा पर कृषि प्रभाव के अध्ययन के आधार पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग तथा ‘नीदरलैंड्स ऑर्गेनाइजेशन फॉर साइंटिफिक रिसर्च’ दोनों देशों के बीच अनुसंधान सहयोग को गति दे रहे हैं।