आरबीआई द्वारा प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकिंग (UCB) क्षेत्र हेतु समिति गठित

  • 24 Feb 2021

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 15 फरवरी, 2021 को शहरी सहकारी बैंकिंग (UCB) क्षेत्र को मजबूत करने के लिए एक रोड मैप प्रदान करने हेतु आठ सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: आरबीआई के पूर्व डिप्टी-गवर्नर एन एस विश्वनाथन की अध्यक्षता में समिति, बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 में हाल के संशोधनों (सहकारी समितियों पर लागू) के तत्वाधन में वर्तमान नियामक / पर्यवेक्षी दृष्टिकोण की समीक्षा करेगी।

समिति की संदर्भ शर्तें: UCB के संबंध में RBI और अन्य प्राधिकारियों द्वारा उठाए गए विनियामक उपायों की जांच करना और उनके सामाजिक-आर्थिक उद्देश्य की पूर्ति में प्रमुख बाधाओं, यदि कोई हो, की पहचान करने के लिए पिछले पांच वर्षों में उनके प्रभाव का आकलन करना।

  • UCB के तेजी से पुनरूद्धार / समाधान के लिए प्रभावी उपाय सुझाना और क्षेत्र में समेकन की क्षमता का आकलन करना।
  • सहयोग के सिद्धांतों के साथ-साथ जमाकर्ताओं के हित और प्रणालीगत मुद्दों को ध्यान में रखते हुए एक जीवंत और लचीले शहरी सहकारी बैंकिंग क्षेत्र के लिए एक विजन दस्तावेज तैयार करना।