न्यू डेवलपमेंट बैंक की एनआईआईएफ के ‘फंड ऑफ फंड्स’ हेतु 100 मिलियन डॉलर की प्रतिबद्धता

  • 24 Feb 2021

ब्रिक्स देशों द्वारा स्थापित बहुपक्षीय विकास बैंक ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ (NDB) ने फरवरी 2021 में राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (NIIF) के 'फंड ऑफ फंड्स' (FoF) में 100 मिलियन डॉलर की प्रतिबद्धता की घोषणा की है।

महत्वपूर्ण तथ्य: NDB के निवेश के साथ, FoF ने प्रतिबद्धताओं में 800 मिलियन डॉलर हासिल किए हैं।

  • NDB इस निवेश के साथ भारत सरकार, एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) और एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के साथ 'फंड ऑफ फंड्स' में बतौर निवेशक शामिल हो गया है।
  • एनडीबी का यह निवेश भारत में पहला इक्विटी निवेश और 'फंड ऑफ फंड्स' में पहला निवेश है।
  • 'फंड ऑफ फंड्स' की स्थापना 2018 में भारतीय निजी इक्विटी फंड प्रबंधकों को बड़े पैमाने पर संचालित होने वाले भारत-केंद्रित संस्थागत निवेशक तक पहुँच प्रदान करने के उद्देश्य के साथ की गई थी।
  • देश के बुनियादी ढाँचे के क्षेत्र में दीर्घकालिक पूंजी प्रदान करने के लिए को 2015 में राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (NIIF) स्थापित किया गया था।