विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021

  • 24 Feb 2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 फरवरी, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021 का उद्घाटन किया।

शिखरसम्मेलन का विषय: 'हमारे सामान्य भविष्य को पुनर्परिभाषित करना: सभी के लिए सुरक्षित एवं संरक्षित वातावरण' (Redefining Our Common Future: Safe and Secure Environment for All)।

  • ऊर्जा और संसाधन संस्थान (The Energy and Resources Institute’s-TERI) के प्रमुख कार्यक्रम विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन का 20वां संस्करण 10 से 12 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया।
  • सम्मेलन के दौरान प्रमुख विषयों जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा एवं उद्योग परिवर्तन, अनुकूलन तथा लचीलापन, प्रकृति आधारित समाधान, जलवायु वित्त, चक्रीय अर्थव्यवस्था, स्वच्छ महासागर और वायु प्रदूषण पर चर्चा की गई।