11वां भारत-यूरोपीय संघ मैक्रो-इकॉनमिक संवाद

  • 24 Feb 2021

19 फरवरी, 2021 को अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं को लेकर ‘11वां भारत-यूरोपीय संघ मैक्रो-इकॉनमिक संवाद’ (11th India-EU Macroeconomic dialogue) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुआ। आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

  • संवाद में दोनों पक्षों ने अपने अनुभवों को साझा किया, इसके तहत वित्तीय मामले, जी-20 के फ्रेमवर्क के कार्यकारी समहू के कार्य, जी-20 कार्य-योजना, कर्ज संबंधित मुद्दे और डिजिटल अर्थव्यवस्था में अंतरराष्ट्रीय कर प्रणाली पर भी चर्चा की गई।
  • भारत-यूरोपीय संघ संबंध एक बहुपक्षीय साझेदारी के रूप में विकसित हुए हैं, जिसमें राजनीतिक, आर्थिक, सुरक्षा, व्यापार और निवेश, पर्यावरण, अनुसंधान और नवोन्मेष जैसे सभी आयाम शामिल हैं।
  • यूरोपीय संघ, भारत के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है। वह भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है तथा प्रौद्योगिकी, नवोन्मेष और सर्वोत्तम कार्य-प्रथाओं के लिए एक महत्वपूर्ण स्रोत है।