स्टॉप टीबी पार्टनरशिप

  • 18 Mar 2021

भारत से 2025 तक क्षय रोग को समाप्त किए जाने के अभियान में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के योगदान को देखते हुये उन्हें 17 मार्च, 2021 को अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे जुलाई 2021 से तीन वर्ष तक इस पद पर रहेंगे।

  • स्टॉप टीबी पार्टनरशिप (Stop TB Partnership) एक विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जो दुनिया भर के विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर क्षय रोग की रोकथाम के लिए अभियान चलाती है। इस साझेदारी का विजन है टीबी मुक्त विश्व
  • ‘स्टॉप टीबी पहल’ मार्च 1998 में लंदन में आयोजित तपेदिक महामारी पर पहली तदर्थ समिति की बैठक के बाद स्थापित की गई थी।
  • मार्च 2000 में स्टॉप टीबी पहल ने क्षय रोग रोकथाम पर एम्स्टर्डम घोषणा के साथ टीबी के उच्चतम बोझ वाले 20 देशों के मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडलों से कार्रवाई का आह्वान किया।
  • स्टॉप टीबी पार्टनरशिप का गठन वर्ष 2000 में किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य जन स्वास्थ्य की समस्या बन चुके क्षय रोग को जड़ से खत्म करना है।
  • अक्टूबर 2001 में वाशिंगटन डी.सी. में आयोजित पहली स्टॉप टीबी पार्टनर्स फोरम में ‘क्षय रोग रोकथाम वैश्विक योजना 2001-2005’ लॉन्च की गई।