भारत-फिनलैंड वर्चुअल सम्मेलन

  • 18 Mar 2021

( 16 March, 2021, , www.pib.gov.in )


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन ने 16 मार्च, 2021 को ‘भारत- फिनलैंड वर्चुअल सम्मेलन’ में भाग लिया।

महत्वपूर्ण तथ्य: दोनों नेताओं ने बहुलवाद, कानून आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन से निपटने हेतु काम करने की अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया।

  • दोनों देशों के बीच चल रहे द्विपक्षीय कार्यों की समीक्षा की गई। दोनों देशों ने व्यापार और निवेश, नवोन्मेष, शिक्षा, नई प्रौद्योगिकी जैसे कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), 5जी/6जी और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में संबंधों के और विस्तार करने की इच्छा जताई।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ और हरित प्रौद्योगिकी में फिनलैंड की अग्रणी भूमिका की सराहना करते हुए फिनलैंड की कंपनियों को टिकाऊ विकास की दिशा में भारत द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग बढ़ाने का आह्वान भी किया। इस संदर्भ में, उन्होंने नवीकरणीय और जैव-ऊर्जा, टिकाऊ तकनीकी, शिक्षा-प्रौद्योगिकी, दवा और डिजिटलीकरण जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का सुझाव दिया।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने फिनलैंड को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) और आपदा प्रतिरोधक आधारभूत संरचना गठबंधन (सीडीआरआई) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।