हीरो इंडियन सुपर लीग 2020-21

  • 05 Apr 2021

20 नवंबर, 2020 से 13 मार्च, 2021 तक भारत की फुटबॉल लीग हीरो इंडियन सुपर लीग 2020-21 का सातवां संस्करण संपन्न हुआ।

  • भारत में कोविड-19 महामारी के कारण इसका आयोजन गोवा में 3 स्थानों पर किया गया।
  • 13 मार्च, 2019 को गोवा के फटोर्दा स्टेडियम (Fatorda Stadium) में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी ने एटीके मोहन बागान को 2-1 से पराजित कर खिताब जीता।
  • मुंबई सिटी एफसी ने पहली बार इस लीग का खिताब जीता है। फाइनल मुकाबले में मुंबई के विपिन सिंह ने निर्णायक गोल किया।

प्रमुख पुरस्कार-

  • हीरो ऑफ द फाइनल मैच - बिपिन सिंह (मुंबई सिटी एफसी)
  • डीएचएल विनिंग पास ऑफ द मैच - बार्थोलोमेव ओग्बेचे (मुंबई सिटी एफसी)
  • क्लब अवॉर्ड - मुंबई सिटी एफसी
  • डीएचएल विनिंग पास ऑफ द लीग - अल्बर्टो नोगुएरा (एफसी गोवा)
  • हीरो ऑफ द लीग गोल्डन बॉल - रॉय कृष्णा (एटीके मोहन बागान)
  • गोल्डन बूट अवॉर्ड - इगोर एंगुलो (एफसी गोवा)
  • गोल्डन ग्लव अवॉर्ड- अरिंदम भट्टाचार्य (एटीके मोहन बागान)
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द लीग- लालेंगमाविया (नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी)