तेलंगाना में स्थापित किया जाएगा भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र

  • 05 Apr 2021

तेलंगाना के रामागुंडम में 100 मेगावाट की क्षमता वाला भारत का सबसे बड़ा (उत्पादन क्षमता के मामले में) तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तथ्य: रामगुंडम के ताप बिजली संयंत्र जलाशय में स्थापित किये जा रहे इस संयंत्र के मई 2021 में शुरू होने की उम्मीद है।

  • यह सौर परियोजना नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) द्वारा शुरू की जा रही है। लगभग 423 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना में 4.5 लाख फोटोवोल्टिक पैनल होंगे।
  • सौर पैनल जलाशय के 450 एकड़ क्षेत्र को कवर करेंगे और भविष्य में इसका विस्तार किया जा सकता है।
  • एनटीपीसी की तैरती हुई सौर ऊर्जा परियोजनाओं को स्थापित करने का उद्देश्य कार्बन फुटप्रिंट्स को कम करना है और इसकी क्षमता के 30% तक हरित ऊर्जा उत्पादन में तेजी लाना है।
  • ज्ञात हो कि 600 मेगावाट क्षमता वाला दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी पर ओंकारेश्वर बांध पर स्थापित किया जा रहा है। 3,000 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के 2022-23 तक बिजली उत्पादन शुरू करने की संभावना है।