विश्व स्वलीनता (ऑटिज्म) जागरूकता दिवस

  • 05 Apr 2021

2 अप्रैल

2021 का विषय/अभियान: 'इन्क्लूजन इन द वर्कप्लेस: चैलेंजेज एंड अपार्च्युनिटीज इन ए पोस्ट पैनडेमिक वर्ल्ड' (Inclusion in the Workplace: Challenges and Opportunities in a Post-Pandemic World)।

महत्वपूर्ण तथ्य: ऑटिज्म एक मानसिक बीमारी है, जिसके लक्षण बचपन से ही नजर आने लग जाते हैं। इस रोग से पीड़ित बच्चों का विकास तुलनात्मक रूप से धीरे होता है। साथ ही यह संवाद और बातचीत करने की क्षमता को भी बाधित करता है।