उन्नत चाफ प्रौद्योगिकी

  • 07 Apr 2021

अप्रैल 2021 में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने दुश्मन के मिसाइल हमले के खिलाफ नौसेना के जहाजों की सुरक्षा के लिए एक 'उन्नत चाफ प्रौद्योगिकी' (Advanced Chaff Technology) विकसित की है।

महत्वपूर्ण तथ्य: डीआरडीओ की प्रयोगशाला, रक्षा प्रयोगशाला जोधपुर (DLJ) ने भारतीय नौसेना की गुणात्मक आवश्यकताओं को पूरा करते हुए इस महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी के तीन प्रकारों को विकसित किया है।

  • इसमें कम दूरी की मारक क्षमता वाला चाफ रॉकेट (SRCR), मध्यम दूरी की मारक क्षमता वाला चाफ रॉकेट (MRCR) और लंबी दूरी की मारक क्षमता वाला चाफ रॉकेट (LRCR) शामिल है।
  • हाल ही में, भारतीय नौसेना के जहाज पर अरब सागर में किए गए तीनों संस्करणों के परीक्षण में इनका प्रदर्शन संतोषजनक पाया गया।
  • चाफ एक एक अप्रतिरोधी नष्ट करने योग्य इलेक्ट्रॉनिक जवाबी कार्रवाई प्रौद्योगिकी (passive expendable electronic countermeasure technology) है, जिसका उपयोग शत्रु के रडार और रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) मिसाइल साधकों से नौसैनिक पोतों की रक्षा के लिए किया जाता है।
  • यह प्रौद्योगिकी इसलिए महत्वपूर्ण है कि इसमें नौसैनिक पोतों को शत्रु के मिसाइल हमले से बचाने के लिए बहुत कम मात्रा में चाफ सामग्री को प्रलोभन के तौर पर हवा में छोड़ा जाता है।