चिनाब पुल की मेहराब बंदी का कार्य पूरा

  • 07 Apr 2021

भारतीय रेल ने 5 अप्रैल, 2021 को प्रतिष्ठित चिनाब पुल का मेहराब बंदी (Arch closure) काम पूरा कर लिया है।

  • यह चिनाब पुल दुनिया का सबसे ऊंचा पुल है और यह उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना (यूएसबीआरएल) का हिस्सा है।
  • यह पुल 1315 मीटर लंबा है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है, जो नदी के तल के स्तर से 359 मीटर ऊपर है। यह पेरिस (फ्रांस) के प्रतिष्ठित एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है।
  • इस पुल के निर्माण में 28,660 मीट्रिक टन संरचनात्मक इस्पात का उपयोग हुआ है इस मेहराब का कुल वजन 10,619 मीट्रिक टन होगा।
  • यह पुल 1,486 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है तथा इसकी कार्यकारी एजेंसी कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड है।