बिम्सटेक 'कनेक्टिविटी मास्टर प्लान' को अंतिम रूप

  • 07 Apr 2021

1 अप्रैल, 2021 को बिम्सटेक (Bay of Bengal Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation- BIMSTEC) देशों के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में बंगाल क्षेत्र की खाड़ी के लिए एक प्रमुख 'कनेक्टिविटी मास्टर प्लान' (Connectivity master plan) को अंतिम रूप दिया।

महत्वपूर्ण तथ्य: भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, थाईलैंड और म्यांमार के सात सदस्यों वाले क्षेत्रीय समूह संगठन के अगले शिखर सम्मेलन में परिवहन सम्पर्क सुविधा के लिए प्रमुख योजना तैयार की जाएगी। यह सम्मेलन जल्दी ही श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा।

  • बैठक में आपराधिक मामलों में आपसी कानूनी सहायता, राजनयिक और प्रशिक्षण अकादमियों के बीच सहयोग और कोलंबो में बिम्सटेक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण सुविधा की स्थापना से संबंधित तीन समझौता ज्ञापनों / समझौतों की सिफारिश की गई।
  • कनेक्टिविटी मास्टर प्लान सदस्य देशों के बीच एक दशक से अधिक के परामर्श का परिणाम है।
  • 2007 और 2014 में एशियाई विकास बैंक (ADB) द्वारा किए गए अध्ययन में, 50 बिलियन डॉलर की अनुमानित लागत पर 166 कनेक्टिविटी परियोजनाओं की पहचान की गई, जिनमें जिनमें से प्राथमिकता वाली 65 परियोजनाएं शामिल हैं।