आईसीआईसीआई बैंक की 'ईएमआई @ इंटरनेट बैंकिंग' सुविधा

  • 08 Apr 2021

निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक ने मार्च 2021 में अपने इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर तत्काल ईएमआई सुविधा 'ईएमआई @ इंटरनेट बैंकिंग' (EMI @ Internet Banking) शुरू की है।

  • यह सुविधा पूर्व-अनुमोदित ग्राहकों को उच्च-मूल्य के लेनदेन को 5 लाख रुपए तक आसान मासिक किस्तों (EMI) में बदलने की अनुमति देगा। ग्राहक 50,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक की राशि की खरीदारी को आसान मासिक किस्तों (EMI) में बदल सकते हैं।
  • अपनी सुविधा के मुताबिक ईएमआई चुकाने के लिए ग्राहक 3 महीने, 6 महीने, 9 महीने और 12 महीने की समय अवधि चुन सकते हैं। बैंक ने यह सुविधा देने के लिए BillDesk और Razorpay के साथ समझौता किया है।