शांतीर ओग्रोशेना 2021

  • 08 Apr 2021

4 अप्रैल, 2021 को बंगबंधु सेनानीबास, बांग्लादेश में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास शांतीर ओग्रोशेना-2021 (SHANTIR OGROSHENA 2021) का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।

उद्देश्य: क्षेत्र में शांति बनाए रखने हेतु कार्यप्रणाली को मजबूत करना और पड़ोसी देशों के साथ पारस्परिकता को बढ़ावा देना।

अभ्यास का विषय: 'रोबस्ट पीस कीपिंग ऑपरेशंस' (Robust Peace Keeping Operations)।

  • बांग्लादेश के राष्ट्रपिता 'बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती मनाने और मुक्ति के 50 वर्षों के गौरवशाली अवसर पर यह अभ्यास शुरू किया गया है।
  • 4 से 12 अप्रैल, 2021 तक डोगरा रेजिमेंट (Dogra Regiment) के 30 कर्मियों वाली भारतीय सेना की टुकड़ी, रॉयल भूटान आर्मी, श्रीलंकाई सेना और बांग्लादेश सेना की टुकड़ी इस अभ्यास में भाग ले रही है।
  • अभ्यास के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, तुर्की, सऊदी अरब, कुवैत और सिंगापुर के सैन्य पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहेंगे।