एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्लेटफॉर्म

  • 08 Apr 2021

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 5 अप्रैल, 2021 को नई दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से ‘एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्लेटफॉर्म’ (Integrated Health Information Platform- IHIP) की शुरुआत की।

महत्वपूर्ण तथ्य: एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्लेटफॉर्म वर्तमान में इस्तेमाल किए जा रहे ‘एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (Integrated Disease Surveillance Programme- IDSP) की अगली पीढ़ी का अत्यधिक परिष्कृत संस्करण (highly refined version) है।

  • मंत्रालय के अनुसार भारत इस तरह की उन्नत रोग निगरानी प्रणाली अपनाने वाला विश्व का पहला देश है।
  • IHIP के नए संस्करण में भारत के रोग निगरानी कार्यक्रम के लिए डेटा प्रविष्टि और प्रबंधन होगा।
  • पहले की 18 बीमारियों की तुलना में अब 33 रोगों पर नजर रखने के अलावा यह डिजिटल मोड में लगभग रियलटाइम डेटा को सुनिश्चित करेगा तथा काम करने के पेपर-मोड तरीके को समाप्त कर देगा।
  • IHIP मामले आधारित जानकारी तथा एकीकृत विश्लेषणात्मक के लिए विकसित स्वास्थ्य सूचना प्रणाली प्रदान करेगा। यह मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर विश्लेषण रिपोर्ट प्रदान करने के अलावा इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रकोप जांच गतिविधियों की शुरुआत और निगरानी कर सकता है।
  • दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन रोग निगरानी प्लेटफॉर्म IIHP ‘राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन’ के साथ तालमेल में है।