'विकास आशा' ऋण योजना

  • 12 Apr 2021

धारवाड़ मुख्यालय वाले कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक (KVGB) ने महिलाओं के लिए 'विकास आशा' ऋण योजना (Vikas Asha loan scheme) शुरू की है।

  • यह नई ऋण योजना विशेष रूप से महिलाओं के लिए व्यापार से संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए है, जिसमें क्रय / मशीनरी / उपकरण और खुदरा व्यापार सहित सूक्ष्म और छोटे उद्यमों के तहत कार्यशील पूंजी की आवश्यकताएं शामिल हैं।
  • इस योजना के तहत, बैंक 84 महीने की चुकौती अवधि के साथ अधिकतम 10 लाख रुपए तक की ऋण सुविधा प्रदान करेगा। कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक के चेयरमैन पी गोपी कृष्ण हैं।