ऑनलाइन विवाद समाधान पुस्तिका

  • 12 Apr 2021

नीति आयोग ने 10 अप्रैल, 2021 को ‘अगामी और ओमिद्यार नेटवर्क इंडिया’ के साथ मिलकर आईसीआईसीआई बैंक और अन्य के सहयोग से अपनी तरह की पहली ‘ऑनलाइन विवाद समाधान पुस्तिका’ (Online Dispute Resolution Handbook) का शुभारंभ किया।

  • यह पुस्तिका भारत में ऑनलाइन विवाद समाधान को अंगीकार करने के लिए व्यवसायिक जगत के लिए एक तरह का आमंत्रण है।
  • ऑनलाइन विवाद समाधान डिजिटल प्रौद्योगिकी और विवाद समाधान की वैकल्पिक तकनीकियों का उपयोग करते हुए अदालतों के बाहर लघु और मध्यम दर्जे के विवादों को निपटाने की एक व्यवस्था है, जिसमें मध्यस्थता और बीच बचाव के उपाय किए गए हैं।