भारत - नीदरलैंड वर्चुअल सम्मेलन

  • 12 Apr 2021

9 अप्रैल, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने ‘भारत - नीदरलैंड वर्चुअल सम्मेलन’ में विचार-विमर्श किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: दोनों नेताओं ने सभी द्विपक्षीय आयामों की विस्तृत समीक्षा की और अपने संबंधों को व्यापार और अर्थव्यवस्था, जल प्रबंधन, कृषि क्षेत्र, स्मार्ट सिटी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल और अंतरिक्ष जैसे विविध क्षेत्रों में और मजबूत करने के लिए अपने विचार साझा किए।

  • दोनों प्रधानमंत्रियों ने जल पर भारत- नीदरलैंड्स सहयोग को और अधिक मजबूत करने हेतु 'जल पर रणनीतिक साझेदारी' को संस्थागत स्वरूप देने पर सहमति व्यक्त की तथा जल विषय पर संयुक्त कार्य बल को मंत्री-स्तरीय किए जाने पर भी सहमति जताई।
  • भारत के प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और आपदा रोधी बुनियादी ढांचा पर सहयोग (सीडीआरआई) को अपना समर्थन देने के लिए नीदरलैंड का धन्यवाद किया और नीदरलैंड की हिंद प्रशांत नीति का स्वागत किया।
  • नीदरलैंड ने 2023 में जी-20 के भारत के अध्यक्षीय कार्यकाल में मिलकर काम करने की इच्छा जताई है।