नैनोस्निफर

  • 12 Apr 2021

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 9 अप्रैल, 2021 को विश्व का पहला माइक्रोसेंसर आधारित एक्सप्लोसिव ट्रेस डिटेक्टर (Explosive trace detector device- ETD) ‘नैनोस्निफर’ (NanoSniffer) का लोकार्पण किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: देश में विकसित यह एक्सप्लोसिव ट्रेस डिटेक्टर (Explosive trace detector device- ETD) उपकरण ‘नैनोस्निफर’ 10 सेकेंड से भी कम समय में विस्फोटक का पता लगा सकता है। इसके अलावा यह विभिन्न श्रेणियों में विस्फोटकों की पहचान एवं वर्गीकरण भी करता है।

  • यह सैन्य, पारंपरिक और घर में निर्मित विस्फोटक के सभी वर्गों का पता लगाता है। नैनोस्निफर सूर्य के प्रकाश में पढ़ने योग्य कलर डिस्प्ले के साथ दिखाई एवं सुनाई देने योग्य चेतावनी देता है।
  • अनुसंधान, विकास एवं निर्माण के संदर्भ में नैनोस्निफर सौ फीसदी ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद है। इसे आईआईटी बॉम्बे की इनक्यूबेटेड स्टार्टअप ‘नैनोस्निफ टेक्नोलॉजी’ ने विकसित किया है।
  • नैनोस्निफर विस्फोटकों की नैनो-ग्राम मात्रा (nano-gram quantity) का पता लगाने का काम करता है और इसके परिणाम कुछ सेकेंडों में दे देता है।
  • नैनोस्निफर का विपणन वेहांत टेक्नोलॉजी द्वारा किया गया है, जो दिल्ली आईआईटी से इनक्यूबेटेड एक पूर्व स्टार्टअप क्रिटिकल सॉल्यूशन्स (Kritikal Solutions) का एक सह-उत्पाद है।