तमिलनाडु में निवेश में दोगुना वृद्धि

  • 19 Apr 2021

स्वतंत्र फर्म 'ट्रैकिंग इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट्स' (tracking investment projects) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2020-21 के दौरान सभी राज्यों के बीच तमिलनाडु में दूसरा सबसे ज्यादा निवेश हुआ है, जो दोगुने से अधिक (1,00,000 करोड़ रूपये से अधिक) रहा।

महत्वपूर्ण तथ्य: महाराष्ट्र, जहाँ 2019-20 में सबसे अधिक निवेश हुआ, 2020-21 में भी शीर्ष पर रहा।

  • 2019-20 में तमिलनाडु नौवें स्थान से 2020-21 में दूसरे स्थान पर पहुँच गया, 2019-20 में 47,2133 करोड़ रुपये की 465 परियोजनाओं की घोषणा की गई थी, जो 2020-21 में 1,02,652 करोड़ रुपये की लागत की 573 परियोजनाओं तक पहुँच गई है।
  • 2018-19 में तमिलनाडु को सभी राज्यों में 12वें स्थान पर रखा गया था, जिसमें भारत में 16.86 लाख करोड़ के निवेश में उसका 3.67% हिस्सा था। जबकि 2019-20 में समग्र निवेश 10.86 लाख करोड़ तक तेजी से गिर गया था, लेकिन देश के कुल निवेश में राज्य की हिस्सेदारी में 4.41% तक सुधार हुआ था।
  • वर्ष 2020-21 में कोविड-19 महामारी से निवेश में और 1.23% की गिरावट आई, हालांकि, देश के निवेश में तमिलनाडु का हिस्सा दोगुने से अधिक 9.6% रहा।