अखिल भारतीय वित्तीय संस्थानों को विशेष चलनिधि सुविधा

  • 19 Apr 2021

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 अप्रैल, 2021 को वित्त वर्ष 2021-22 में नए ऋण देने के लिए अखिल भारतीय वित्तीय संस्थानों को 50,000 करोड़ रूपये की विशेष चलनिधि सुविधा (Special Liquidity Facility- SLF) प्रदान करने का निर्णय लिया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: कृषि और संबद्ध गतिविधियों, ग्रामीण गैर-कृषि क्षेत्र और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों- सूक्ष्म वित्त संस्थान संस्थानों (NBFC-MFIs) को समर्थन देने के लिए नाबार्ड को एक वर्ष के लिए 25,000 करोड़ रुपए की विशेष चलनिधि सुविधा प्रदान की जाएगी।

  • आवास क्षेत्र का समर्थन करने के लिए राष्ट्रीय आवास बैंक को एक वर्ष के लिए 10,000 करोड़ रुपए की विशेष चलनिधि सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के वित्तपोषण की आवश्यकताओं के लिए इस सुविधा के तहत सिडबी को 15,000 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे।
  • ये तीनों सुविधाएं प्रचलित नीति रेपो दर पर उपलब्ध होंगी।