भारत के चार नौका चालकों ने किया टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाइ

  • 29 Apr 2021

अप्रैल 2021 में भारत के चार नौकचालकों (sailors) ने इस साल के टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाइ करके इतिहास रच दिया है।

  • विष्णु सरवनन तथा गणपति चेंगप्पा और वरुण ठक्कर की जोड़ी ने ओमान में चल रहे एशियाई क्वालिफायर्स के दौरान यह मुकाम हासिल किया।
  • इससे पहले नेत्रा कुमानन टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफाइ करने वाली पहली भारतीय महिला नौकचालक बनीं। नेत्रा ने मुसानाह ओपन चैंपियनशिप में 7 अप्रैल को लेजर रेडियल स्पर्धा (Laser radial event) में प्रथम स्थान हासिल कर यह मुकाम हासिल किया।
  • मुसनाह ओपन चैम्पियनशिप, एक संयुक्त एशियाई और अफ्रीकी ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता थी।